









श्री परमधाम समाज को और विशेषकर युवा वर्ग को अध्यात्म के विषय में भी जागरूक कर रहा है। अध्यात्म एक ऐसा विषय है जिसके प्रति जागरूक होना एक तनाव रहित जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि अध्यात्म को अपनाकर ही मनुष्य स्वयं का उद्धार व समाज का उत्थान कर सकता है। श्री चन्द्रमोहन जी ने एक ऐसी सच्ची पूजा (अन्तः पूजा) दी जिससे मनुष्य का मन मजबूत होता है, मनुष्य मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होता है और स्वयं व समाज के प्रति जागरूक होता है। अंतः पूजा के माध्य्म से ही मनुष्य के कष्ट-क्लेश मिटते है और वह सुख-शांति प्राप्त करता है।