








श्री परमधाम, शुक्रताल, मुजफ्फरनगर में जातिरहित व नशा मुक्त अभियान के लगभग 14वर्षों तक सफल आयोजन के बाद अब इसे श्री परमधाम न्यास अरिहन्तपुरम, दौराला मेरठ में स्थानांतरित किया गया तथा श्री परमधाम शुक्रताल में अब हिन्दुस्तानी गायों (देशी गाय) का संरक्षण किया जाता है। श्री परमधाम मानता है कि हिन्दुस्तानी गाय परमात्मा का हमको दिया गया मैडिकल स्टोर है। हिन्दुस्तानी गाय के दूध, दही, घी, गौमूत्र, गोबर इत्यादि में चमत्कारिक औषधीय गुण पाये जाते हैं। हिन्दुस्तानी गाय में माँ के दूध के बराबर गुण होते हैं। श्री परमधाम गौशाला, शुक्रताल मु0नगर में सैंकड़ों हिन्दुस्तानी गायों का सरंक्षण किया जाता है।