जाति-व्यवस्था के नाश के प्रति देशवासियों को जागरूक करना

जाति व्यवस्था 5 दानवों को जन्म देती है-
1.जातिवाद 2. लिंगवाद 3. क्षेत्रवाद 4. पूजावाद 5. पूँजीवाद।

जब तक जाति व्यवस्था रहेगी तब हम एकजुट नहीं हो सकते और हम हिन्दुस्तान और अपनी संतान की सुरक्षा नहीं कर सकते। जाति व्यवस्था से जातिवादी राजनीति पैदा होती है जातिवादी राजनीति से अत्याचार, शोषण, उपेक्षा पैदा होते हैं।

जातिवादी राजनीति के कारण ही हम बंट रहे हैं, लड़ रहे हैं, लुट रहे हैं। इस कारण ही हमारे बीच में दूरियाँ बनी हुई हैं। जातिवादी राजनीति वाले हमें धर्म, जाति व क्षेत्र के आधार पर बाटते हैं, हमें आपस में भिड़ाते है जिससे वे खुद, उनके रिश्तेदार व उनके एजेंट ही संम्पन्न होते हैं जनता नहीं। यदि हिन्दुस्तानियों को सुरक्षित और संपन्न करना है तो हमें हिन्दुस्तानियों में जाति व्यवस्था के प्रति घृणा पैदा करनी होगी, हम सब ऋषियों की संतान है ये गर्व पैदा करना होगा और ऋषि मानस पुत्र हैं अर्थात् मनुष्य के पुत्र किसी जाति विशेष के नहीं। इसलिए हमें गर्व मनुष्य होने पर होना चाहिए किसी जाति विशेष से संबंध होने से नहीं।




श्री परमधाम में संसार के सबसे ऊंचे भारतीय तिरंगे, संसार के सबसे बडे़े भारतीय मानचित्र एंव क्रांतिकारियों का भव्य स्मारक का निर्माण

श्री चन्द्रमोहन जी की प्रेरणा और जनेऊँ क्रांति अभियान के सहयोगियों के माध्यम से श्री परमधाम, मेरठ की पवित्र भूमि में क्रांतिकारियो के सम्मान और उनकी याद में समर्पित संसार का सबसे ऊंचा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा), संसार का सबसे बड़ा भारत का नक्शा और क्रांतिकारियों के स्मारक का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे क्रांतिकारियों की यातनाओं और उनके बलिदान से सम्बन्धित जानकारियाँ होंगी। आप भी इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर हमारा साथ दें...

सहयोग दें आगे पढें