

















श्री परमधाम के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए देशभर में पौधारोपण अभियान भी चलाया जाता है। इस अभियान का लक्ष्य हर वर्ष सवा लाख पेड़ लगाना है। इसके अतिरिक्त श्री परमधाम के सहयोगी प्रति सप्ताह अपने गांव, मौहल्लों, काॅलोनियों इत्यादि में सफाई अभियान चलाते हैं। श्री परमधाम के सहयोगी समय-समय पर नदियों की सफाई करते हैं और इसके लिए समाज को भी जागरूक करते हैं इत्यादि इत्यादि।